कैमूर। मोहनिया थाना क्षेत्र के मुजान पंचायत के अधवनिया गांव में बुधवार की दोपहर बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमे में महादलित बस्ती के 20 लोगों के घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए। एक झोपड़ी में आग की लपटें उठते देख जब तक लोग बचाव के उपाय करते तब तक दोपहर में बह रही तेज हवा के बीच एक के बाद एक कर आसपास मौजूद 20 झोपड़ियों में आग लग गई। भीषण अगलगी की घटना में किसी को भी अपने सामान तक हटाने का मौका नहीं मिला और सबकुछ जलकर राख हो गया। (मोहनियाँ के अध्वनियाँ में)
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में तेज धूप के साथ ही लू जैसी हवा चलने के कारण सभी लोग अपने घर में आराम कर रहे थे। तभी बगल से गुजर रहे धारा प्रवाहित तार के शॉट सर्किट से निकली चिगारी से एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। झोपड़ी से जब ऊंची लपटें उठनी शुरू हुई तब जाकर ग्रामीणों को पता चला और लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। चिल्लाने की सुनकर लोग जब तक बस्ती से बाहर निकलते इससे पहले तेज पछुआ हवा ने एक के बाद एक कर झोपड़ीनुमा घरों को अपनी आगोश में लेना शुरू कर दिया। चारों तरफ से दौड़े ग्रामीणों ने तत्काल आसपास मौजूद सभी बोरवेल को चालू करा दिया और पानी की बौछार जलती झोपड़ियों पर दी जाने लगी। (मोहनियाँ के अध्वनियाँ में)

आग को बेकाबू होते देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना के बाद पहुंचे पुलिस कर्मी, दमकल कर्मियों व ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बावजूद इसके तब तक भीषण आग के प्रकोप ने इस बस्ती के सूखी मुसहर,रामवती देवी,महेंद्र मुसहर,शंभू मुसहर,मुरहू मुसहर,मनोज मुसहर, मंगरी मुसहर,बिगाऊ मुसहर,मुनिव मुसहर,कलेंद्र राम,मुन्ना सिंह,सहित गेहूं की फसल लगभग आठ एकड़ 20 पशु लगभग30 सहित 30 लोगों का घर व इनके घर में रखा गया अनाज पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गया। इस बीच शाम तक आगजनी के शिकार लोगों को किसी प्रकार की सहायता मुहैया नहीं कराई गई है और सभी लोग खुले आसमान के नीचे हो गए हैं।
ये भीं देखे …….