पटना डेस्क: एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला के साथ ट्रिपल तलाक का मामला हुआ है। भजनपुरा थाना में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी मौके से फरार है।
प्रेमि के घर दुल्हन के जोड़े में पहुंची प्रेमिका, हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच हुई शादी
एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर पूर्वी जिला उपायुक्त जॉय एंड टिर्की ने बताया कि पीड़ित महिला भजनपुरा इलाके की रहने वाली है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी तकरीबन 32 साल पहले हुई थी और अब उसके 6 बच्चे हैं, जिनमें 4 लड़कियां और दो लड़के हैं। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है और एक ट्रांसजेंडर से शादी कर ली है।
हालांकि, सामाजिक दबाव की वजह से उसने ट्रांसजेंडर को भी छोड़ दिया और एक अन्य महिला से शादी कर ली है। इस शादी के बाद से ही उसका पति घर खाली करने के लिए दबाव बना रहा था और घर खाली न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा था। आरोप है कि उसके पति ने 7 जुलाई 2022 को उसे तीन बार ‘तलाक तलाक तलाक’ कहकर घर से निकलने के लिए कहा है।
Bihar Teacher Salary: बिहार में शिक्षकों नया वेतनमान तय, जानिए शिक्षकों को अब कितना मिलेगा वेतन
वहीं, पीड़िता को काउंसलिंग के लिए महिलाओं के खिलाफ अपराध प्रकोष्ठ में भेजा गया है. उसकी शिकायत के आधार पर भजनपुरा पुलिस स्टेशन में मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है