चरपोखरी ( भोजपुर) : धान कटनी के बाद रबी की बुवाई करने के लिए किसान अपने खेतों को तैयार करने में जुटे हुए हैं लेकिन किसानों के खेत की बुवाई के लिए डीएपी खाद नहीं मिलने से किसानों की परेशानी उठानी पड़ रही है|प्रखंड के बिस्कोमान गोदाम मैं डीएपी खाद कुछ दिन पूर्व किसानों को सरकारी दर पर उपलब्ध कराई गई लेकिन प्रखंड के किसानों को मांग के अनुसार डीएपी रासायनिक खाद के नहीं मिल पाई| प्रखंड के हाट बाजार पर लाइसेंसी दुकानदार द्वारा मनमाने ढंग से डीएपी खाद बिक्री की जा रही है| लुक चुप कर किसान को दुकानदार डीएपी खाद महगे दामों पर बेच रहे हैं|
94 वर्षीय समाजसेवी महिला गिरजा देवी का निधन , लोगों ने जताया शोक
किसान नगरी निवासी चंद्रभूषण सिह ने बताया कि डीएपी खाद सरकारी दर पर किसानों को नहीं मिल रहा है |जिसके कारण किसान अपने खेतों की बुराई करने के लिए महगे दामों पर रसायनिक खाद लेने को विवश है| सिह ने जिला कृषि पदाधिकारी भोजपुर से चरपोखरी प्रखंड के किसानों को सरकारी दर पर डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग की है| जिससे किसान रबी की बुवाई समय पर कर सके|(डीएपी रासायनिक खाद के)