पटना डेस्क: आज विधानसभा का बजट का 13वां दिन था। जहां सदन शुरू होने से पहले ही कृषि मंत्री ने किसानों को बड़ी सौगात दी है और उनके लिए ऐलान किया है।
Bihar: सदन में गरजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, BJP पर लगाया गाली देने का आरोप!
दरअसल आज सदन में बीजेपी विधायकों ने भारी वर्षा और ओलावृष्टि के कारण फसल नुकसान को लेकर मुद्दा उठाया था। जिसके बाद आरजेडी के विधायकों ने सरकार से फसल क्षति मुआवजा देने की मांग रखी थी। जिसे लेकर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत एक बड़ा ऐलान कर दिया। क़ृषि मंत्री ने कहा फसल क्षति के कारण गया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी में 16531 हेक्टेयर में फ़सल की क्षति हुई है। सभी DM को फ़सल क्षति का ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
अजब प्रेम की गजब कहानी: बिहार में किन्नर से प्यार करता था युवक, शादी के बाद मारपीट करके घर से भगाया!
वहीं कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सवाल विपक्ष को लाना चाहिए था। इनका मकसद किसानो की बात करना नहीं पूंजीपतियों की बात करना फोटो खींचना है। क़ृषि पदाधिकारी को तीन तीन बार समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है। DM जैसे ही क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट देंगे कोई भी किसान नहीं छूटेगा। सभी को क्षतिपूर्ति दी जाएगी। अभी चार या पांच जिले का आंकड़ा आया है। पूरे बिहार से आंकड़ा मंगवाया जा रहा है। उसके बाद फैसला होगा।
बिहार में Yogi Model बनाम नीतीश मॉडल की ‘लड़ाई’, UP की तरह बिहार में भी हो एनकाउंटर- BJP
बता दें, वही स्पीकर ने सभी विधायकों को किसानो से जुड़े मसले पर सवाल लाने और सरकार की तरफ से जवाब दिए जाने पर धन्यवाद दिया। बिहार में पिछले 2 से 3 दिनों के भीतर भारी बारिश हुई है, जिस वजह से किसानों की फसल काफी बर्बाद हो गई है। इसलिए अब सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा।