कैमूर-खेत की सिंचाई करने गये किसान के ऊपर बिजली का तार गिरने से हुई मौत,परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
मीडिया दर्शन/कैमूर| जिले से बड़ी खबर है कि गेहूं की फसल की सिंचाई करने गए किसान पर 440 बोल्ट इलेक्ट्रिक बिजली की तार गिरने से घटनास्थल पर हीं किसान की दर्दनाक मौत हो गई| परिजनों बिजली विभाग पर सीधा सीधा लापरवाही का आरोप लगाया एंव जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है|
मामला भभुआ थाना क्षेत्र के रुइयाँ पंचायतके कुंज गाँव का है| बताया जाता है कि कुंज गाँव निवासी स्वर्गीय हरिश्चंद्र सिंह के 50 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह आज सुबह 7:00 बजे अपने खेत पर गेंहू के फसल की सिंचाई करने के लिए गए हुए थे जहाँ बास के सहारे लगाया गया नंगा 440 भोल्ट इलेक्ट्रिक बिजली का तार उनपर गिर गया जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई| वहीं बगल में खेत पर जाने वाले किसी ग्रामीण ने देखा तो मृतक के परिजनों को सूचना दिया |
जिसमे बाद मौके पर पहुँच कर ग्रामीण और परिजनों ने सुरेंद्र सिंह को भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिये लाये, जहाँ उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया|
वहीं मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि हम लोग यहाँ पर पॉल लगाने के लिये कई बार बिजली विभाग को बोलें हैं और कई बार आवेदन भी दिये हैं लेकिन विजली विभाग के द्वारा यहाँ कोई भी पोल अभी तक नही लगाया गया, जोकि हम लोग हर माह विजली बिल भी चुकाते हैं| अगर बिजली का पोल यहाँ लगा दिया गया होता तो यह घटना नहीं होती|
वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुऐ कहा कि मृतक किसान थे| इनके घर का भरण पोषण इसी से चलता था| जिला प्रशासन इनके परिवार को सरकारी मुआवजा दे| अब देखना यह होगा कि कब बिजली विभाग ग्रामीणों की सुनती है और कब उनकी मांग के तहत वहाँ पर पोल लगवाती है|