रोहतास| जिला अंतर्गत बड़की खरारी स्थित शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रणव कुमार के स्थानांतरण हो गया है। अब उन्हें अरवल अभियंत्रण महाविद्यालय का प्राचार्य बनाया गया है। उक्त अवसर पर महाविद्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनीष कुमार एवम श्री प्रणव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से केक काट कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने कहा कि श्री प्रणव कुमार बहुमुखी प्रतिभा एवम एक उदार चरित्र वाले व्यक्तित्व हैं। उनका स्थानांतरण महाविद्यालय के लिए एक छती से कम नहीं है। उक्त अवसर पर श्री प्रणव कुमार ने कहा कि शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय में रहना अपने आप में एक गर्व से कम नहीं है।(रोहतास: नम आंखों से)
रोहतास: जिले में अब तक 37.48 हज़ार लोगों को दिया गया कोविड का टीका:पिछले दो हप्तों में 24 हज़ार से अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
साथ में उन्होंने कहा की उनका स्थानांतरण भले ही हो गया है, लेकिन छात्रों को जब भी लगे किसी चीज के लिए उनसे संपर्क करना चाहिए। वह उनसे निश्चित करे। वह छात्रों की हरसंभव मदद करने की वह कोशिश करेंगे। संबोधन के दौरान उनकी आंखों में आंसू साफ देखी जा सकती थी।(रोहतास: नम आंखों से)
महाविद्यालय के छात्रों के माने तो श्री कुमार के रहते उन्हें कभी भी अपने अभिभावकों की कमी महसूस नहीं हुई। दिन हो या रात जब भी जरूरत हो एक अभिभावक की तरह वह हमेसा छात्रों के साथ खड़े रहते थे।
आपको बता दे की श्री कुमार महाविद्यालय के रजिस्टार, छात्रावास के चीफ वार्डन, कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष आदि कई पदों पर सेवा दे चुके है। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों तथा छात्रों की आंखे नम हो गई। ऐसा मानो महाविद्यालय थम सा गया।