पटना डेस्क: बिहार से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां बीते दिन सारण के जनता बाजार थाने के सेंदुआर गांव में उपनयन संस्कार कार्यक्रम प्रस्तुति देने पहुंची भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लग गई। पैर में गोली लगते ही कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई।
शादी के दिन दूल्हे की मौत, बारात की जगह निकली अर्थी
एक रिपोर्ट के अनुसार सिंगर को तुरंत आनन-फानन में निजी वाहन से उनके सहयोगी सीधे पटना ले गए और वहीं पर एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने गायिका का सफल ऑपरेशन किया और पैर से गोली निकाल दी है। हालांकि, इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। कहा जा रहा कि वीरेंद्र सिंह के घर पर उपनयन संस्कार का कार्यक्रम था। जहां गाना गाने के लिए निशा उपाध्याय पहुंची थी।
बिहार में शराबियों को मिली बड़ी छूट, नीतीश सरकार ने जारी किया नया नियम
बता दें, कहा जा रहा कि देर रात तक कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच गांव के एक युवक ने हाथ में कट्टा लहराते हुए हर्ष फायरिंग कर दी। हर्ष फायरिंग दौरान गोली भोजपुरी गायिका के पैर में लग गई, जिससे वे अचेत होकर गिर गईं। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें उनके सहयोगी निजी वहां से पटना लेकर चले गए।