बेगूसराय:-चेरियाबरियारपुर प्रखंड अंतर्गत सीटीईटी के फर्जी अंक प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त 8 शिक्षकों का मामला एक बार फिर चर्चा में है। उक्त मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मुंगेर के पत्रांक 14 दिनांक 03.01.2023 के पत्र के आलोक में डीपीओ स्थापना बेगूसराय रविंद्र शाह, शिक्षा विभाग स्थापना शाखा बेगूसराय के लिपिक प्रेम प्रभाकर , बीईओ चेरियाबरियारपुर आशीष कुमार गुप्ता एवं सहायक लेखापाल चेरियाबरियारपुर अरविंद कुमार शर्मा से स्पष्टीकरण मांगा है। डीईओ के द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि फर्जी शिक्षकों के विषय पर परिवाद पत्र में आप लोगों पर फर्जी शिक्षकों से मोटी रकम लेकर वेतन बंद कराने एवं चालू करवाने का आरोप परिवादी द्वारा लगाया गया है। पत्र में वर्णित आरोप गंभीर प्रकृति का है। बताते चलें कि चेरियाबरियारपुर प्रखंड में सीटीईटी के फर्जी अंक प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल कुल 08 शिक्षक के विरुद्ध बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता राममणि कुमार ने शिक्षा विभाग के संबंधित उच्च अधिकारियों को आवेदन देकर इन लोगों के ऊपर कारवाई की मांग की है जिसके बाद क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मुंगेर ने डीईओ बेगूसराय से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा था।