पीरो:- पीरो प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर पाठक में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापिका निगार जहां के असामयिक निधन से यहां शिक्षकों में पूरे मातम छाया रहा। निगार जहां राजद के पीरो नगर अध्यक्ष मो मेराज खान की पत्नी थी। जो जिला संवर्ग के 34540 कोटि के शिक्षक के रूप में 2012 में योगदान की थी। फिलवक्त वे पीरो प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर पाठक में प्रभारी प्रधानाध्यापक थी। गत 15 जनवरी को रक्तचाप बढने के कारण उन्हें इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में दाखिल कराया गया था इलाज के दौरान ब्रेन हैमरेज के कारण उनकी मौत हो गई।(प्रधानाध्यापिका के निधन पर)
पूर्व मध्य रेल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस,
प्रधानाध्यापिका के निधन पर खबर यहां पहुंचते ही शिक्षकों में मातम छा गया। इस घटना को दुखद बताते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन, बीइओ रघुनंदन चौधरी, पूर्व बीआरपी विनोद कुमार, राजेन्द्र तिवारी, मो मुख्तार आलम, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, जहांगीर खान, राजद नेता अदीब रिजवी, रब नवाज राजू, राजेश गुप्ता, डा. शिवशंकर प्रसाद, पत्रकार भीम राय, संतोष कुमार, संजय मिश्र, मो जमील खान, अजमेर खान, जदयू के प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्याय, नगर परिषद के मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय सहित अन्य लोगों ने दिवंगत शिक्षिका को श्रद्धाजंलि दी।