समस्तीपुर पूसा : प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुर वथुआ ग्राम में स्व०अंजना कुमारी कि याद में छात्रों के बीच कॉपी, कलम का हुआ वितरण किया गया। क्रार्यक्रम का आयोजन स्व० अंजना कुमारी के पति पंकज कुमार ने किया। प्राथमिक विद्यालय , विष्णुपुर बथूआ , वार्ड सं 8 के प्रांगण में प्राधानाध्यापक श्री कृष्ण मुरारी शर्मा कि अध्यक्षता में स्व अंजना कुमारी , संस्थापक सचिव अंजन सेवा आश्रम कि द्वितीय पुण्य तिथी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वसेवी संस्था ने उन्हें श्रद्धाजली अर्पित करते हुए कहा है कि संजयकुमार बबलू ने कहा की अंजना कुमारी भारतीय संभ्यता संस्कृति कि प्रतिमूर्ति थी, उन्होंने अपने जीवन काल में समुदाय के कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद की और कार्यकुशलता में अव्वल थी ।(अंजना कुमारी के पुण्यतिथि)
Read also : दीवार गिरने से 5 जख्मी एवं एक बच्ची की मौत
वहीं इस स्मृति दिवस पर हिंद दलित उत्थान समिति के सचिव पंकज कुमार के नेतृत्व में वितरण हो रहे पाठ्य सामग्री एक सराहनीय पहल है , समाज मे इस तरह के काम में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है भूमिका पर प्रकाश डाला।अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक पंकज कुमार ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा० मिथिलेश कुमार , जिला पार्षद रवि रौशन , चन्द्रदेव प्रसाद सिंह , अध्यक्ष गांधी स्मृति केंद्र ,मुखिया आशुतोष चौधरी गिरीश चंद्र मिश्रा , सचिव , गांधी स्मृति केंद्र उच्चतर मा ० वि0 वैनी के शिक्षक अमृता कुमारी ,युवा शौर्य समस्तीपुर , के सचिव दीपक कुमार जीविका मित्र ललिता भारती ने संबोधित किया । (अंजना कुमारी के पुण्यतिथि)