सासाराम| रोहतास थाना परिसर में शनिवार को अंचला अधिकारी एवं रोहतास थाने के संयुक्त रुप से जनता दरबार लगा ग्रामीणों कि समस्या का निष्पादन त्वरित किया गया की जाती है,बड़ी संख्या मे ग्रामीणों ने भाग लिया।(रोहतास: जनता दरबार मे)रोहतास अंचलाधिकारी आशु रंजन ने बताया कि 4 आवेदन पर आज जनता दरबार में सुनवाई कि गई जिसमें तीन आवेदन आज निष्पादित किया गया| एक आवेदन पर आज सुनवाई हुई।थाना के एसआई एकलव्य पासवान राजस्व अधिकारी गजानन मेहता।(रोहतास: जनता दरबार मे)

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की