मनरेगा योजना की खुली पोल
भोजपुर: चरपोखरी प्रखंड के आरा सासाराम स्टेट हाईवे मलौर पंचायत मे मनरेगा योजना के तहत मालटी रेलवे के चार्ट जो पूर्व मे आई बाढ से खाई है. बरसात के बेकार पानी नदी मे गीरता है. खुदाई किए जाने का मामला प्रकाश में आते ही मनरेगा कर्मियों में हड़कंप मची हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना मालटी रेलवे के अनुमति के चार्ट खुदाई की जा रही है.(मालटी रेलवे की भूमि)
इस संबंध में प्रखंड प्रमुख चरपोखरी रामचंद्र यादव ने बताया कि राजस्व कर्मचारी चरपोखरी ने बताया कि मलटी रेलवे के भूमि का खाता नंबर 509 खेसरा नंबर 2401 एवं रकबा 3 एकड़ 30 डिसमिल भूमि मौजा मलौर में पड़ता है. यह भूमि बाढ़ के समय से गहराई हो गया है. जो बरसाती नदी के रूप में कायम है. उस रास्ते से बरसात का बेकार पानी बहता है. बिना प्रशासनिक स्वीकृति के मनरेगा पदाधिकारी चरपोखरी द्वारा कैसे कार्य कराया जा रहा है.(मालटी रेलवे की भूमि)
जांच का विषय है जिसके कारण मनरेगा कार्यक्रम योजना की पोल खुल रही है. इस मामले पर गंभीरता से जांच की गई तो और चौकानेवाले मामला चरपोखरी प्रखंड में आएगा. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी से संपर्क नहीं होने के कारण उनकी प्रतिक्रियाएं नहीं मिल पाई.