जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार दिवस मनाए जाने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

Share on facebook
Share on twitter
Share on telegram
Share on whatsapp

March 16, 2022

Khagarhiya

खगड़िया| जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में बिहार दिवस (22 मार्च) के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों, सांस्कृतिक गतिविधियों, खेलकूद प्रतियोगिताओं, वृक्षारोपण इत्यादि के धूमधाम से आयोजन को लेकर किए जाने वाले आवश्यक तैयारियों के संबंध में जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों, संबंधित विभागीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार राज्य के स्थापना की वर्षगांठ पर बिहार के गौरव,अस्मिता, पहचान तथा स्वाभिमान को आगे बढ़ाने की दिशा में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत सीमित रूप से किया गया था। लेकिन कोरोना संक्रमण के कमजोर पड़ने और लॉकडाउन के समाप्त होने पर इस वर्ष बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन पूरे धूमधाम के साथ किया जाएगा।
बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बिहार दिवस के अवसर पर चिल्ड्रेन पार्क, चित्रगुप्त नगर में  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगने वाले मेलों एवं स्टॉल को लगाया जाएगा। समाहरणालय परिसर से प्रातः 7:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी, गणमान्य व्यक्ति, आशा-एएनएम, जीविका के कर्मी, आंगनवाड़ी सेविका इत्यादि शामिल होंगे।
प्रखंड स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा वाद विवाद, क्विज, निबंध, कविता लेखन, पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता आदि में में 1 से 3 स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर शामिल होने वाले प्रतियोगिताओं में शामिल होने का मौका दिया जाएगा एवं उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर तो कार्यक्रम होंगे ही, जिला स्तर पर भी मेगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के सफल प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरण प्रखंड स्तर पर ही किया जाएगा, जबकि जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के सफल प्रतिभागियों का वितरण जिला मुख्यालय में किया जाएगा।
बिहार दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों में कम से कम 3-3 छायादार पौधे सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में 1-1 फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे। इसके अलावा समाहरणालय, सदर अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय में भी वृक्षारोपण किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बेहतर कार्यालय, प्रखंड, अंचल, थाना, विद्यालय और आईसीडीएस कार्यालय को भी पुरस्कृत किया जाएगा और इसका निर्णय चयन समिति बनाकर किया जाएगा। बेहतर स्वच्छता वाले सामुदायिक स्वच्छता परिसर को भी सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्तर पर विभिन्न मेलों यथा व्यंजन मेला, कृषि मेला, स्वास्थ्य मेला, बैंकों का मेगा कैंप, सामाजिक सुरक्षा कैंप, पशुपालन कैंप, लोक शिकायत निवारण का कैंप, पंचायती राज विभाग का कैंप इत्यादि आयोजित किए जाएंगे।
बिहार दिवस के अवसर पर शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य, लोकगीत, सुगम संगीत, वाद्य वादन, नाटक एवं अन्य विधाओं के प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन के साथ-साथ पेंटिंग, हस्तशिल्प, छायाचित्र, मूर्तिकला आदि की भी प्रदर्शनी एवं कार्यशाला आयोजित की जाएगी।विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर आयोजित मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
 बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बिहार दिवस के अवसर पर वासहीन योग्य परिवारों को बासगीत पर्चा के वितरण का मेगा कैंप भी सभी अंचलों में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण हेतु जिन लाभुकों के पास जमीन उपलब्ध नहीं है,उन लाभुकों को बिहार दिवस के अवसर पर पर्चा उपलब्ध कराया जाएगा।
 बिहार दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों एवं भवनों को नीली रौशनी से जगमग करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही साथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जीविका, डीपीओ आईसीडीएस, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग,नजारत उप समाहर्ता इत्यादि को आदेश निर्गत करते हुए बेहतर ढंग से तैयारी करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता श्री शत्रुंजय कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री भूपेंद्र प्रसाद यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो० फैयाज अख्तर, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री जनक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कृष्ण मोहन ठाकुर, डीपीओ (आईसीडीएस) श्रीमती सुनीता, वरीय उप समाहर्ता श्री चंदन कुमार, श्री टेस लाल सिंह, श्री राजन कुमार एवं सुश्री राज ऐश्वर्या श्री, श्री शैलेंद्र कुमार डीपीएम (एमडीएम), सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।

देश-विदेश

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी

बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की

और पढें »

अप्रैल में बिहार को 22 कोच वाली नई अमृत भारत ट्रेन मिलेगी, जो इस रूट पर चलेगी।

बिहार को अप्रैल 2025 में 22 कोच वाली नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। संभावना है कि 14 अप्रैल से सहरसा और नई दिल्ली के बीच

और पढें »

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव: पटना से दिल्ली जा रही ट्रेन पर हमला, यात्रियों में हड़कंप

पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई है। यह घटना बिहार के बक्सर जिले के पास हुई, जब अज्ञात असामाजिक

और पढें »

बिहार: मोतिहारी में बेटे ने माता-पिता की हत्या की,सौतेली मां से थी नाराजगी |

बिहार के मोतिहारी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता और सौतेली मां की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से

और पढें »

रांची: आयुष्मान योजना में 1 करोड़ रुपये की हेराफेरी, अस्पताल के सीनियर अफसर पर केस दर्ज

रांची स्थित ऑर्किड मेडिकल सेंटर के सीनियर एग्जीक्यूटिव टीपीए, कामख्या दुबे, पर आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.10 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप लगा है। इस मामले में अस्पताल

और पढें »

खेल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

राजगीर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सरकार ने दी मंजूरी

पटना: बिहार सरकार ने खेल विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। राजगीर (नालंदा) में प्रस्तावित राज्य खेल अकादमी-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आंतरिक असैनिक और विद्युतिकरण कार्य

और पढें »

CSK vs RCB लाइव: क्या 17 साल बाद चेन्नई में जीतेगी बेंगलुरु?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज, 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, जिसे चेपॉक स्टेडियम

और पढें »

श्रेयस अय्यर ने IPL में निस्वार्थ 97* रन की पारी से की शानदार शुरुआत, ROKO की राह पर अग्रसर… क्या टीम इंडिया को व्हाइट-बॉल क्रिकेट में नया सुपरस्टार मिल गया है?

श्रेयस अय्यर ने IPL में अपनी निस्वार्थ 97* रनों की पारी के साथ शानदार आगाज किया और यह दिखा दिया कि वह बड़े मंच पर दबाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन

और पढें »

युवा क्रिकेटर  के पिता ने बताया वर्ल्ड कप के बाद की प्लानिंग, औरंगाबाद आएंगे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज  ईशान किशन

औरंगाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के बहुचर्चित युवा क्रिकेटर ईशान किशन 2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण को खेलने के बाद बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर

और पढें »

इस खिलाड़ी ने इंडियन क्रिकेट टीम से खेलने के लिए छोड़ी 10 करोड़ की नौकरी, अब जय शाह नहीं दे रहे मौका

Cricket News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे अमीर और ताकतवर बोर्ड है। जिसके चलते टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को खूब पैसा भी मिलता है। टीम इंडिया

और पढें »

वीडियो

वीडियो