तेघड़ा (बेगूसराय):-जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय की ओर से तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन बरौनी 3 के प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित हुए सैकड़ों ग्रामीणों , जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के बीच कानूनी जानकारी के अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। आयोजित विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता बरौनी 3 ग्राम कचहरी के सरपंच अरविंद कुमार सिंह ने किया। जबकि संचालन आरवीएस कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रिंसिपल अविनाश कुमार दत्त ने की।शिविर का विधिवत उद्घाटन बेगूसराय न्यायालय के जज सतीश कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें मिलने वाली नालसा एवं बालसा की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाता है। ताकि लोग योजनाओं का लाभ विधिक रूप से ले सके । उक्त शिविर में उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना, कन्या विवाह योजना, आवास योजना सहित कई सारी योजनाएं हैं। जिसे प्राप्त करने में अगर किसी प्रकार की परेशानी आ रही हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में संपर्क स्थापित कर योजना का लाभ लिया जा सकता है। वही प्राधिकार से जुड़े पैनल अधिवक्ता सुबोध कुमार झा ने नागरिकों को मिलने वाली कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी सुलहनिय वादों की निवटारे को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में संपर्क स्थापित कर सकता है। जिसके तहत दीवानी मामला , दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद ,भू – अधिग्रहण ,राजस्व ,बैंक ऋण बाद, बिजली एवं पानी – बिल ,माप तौल ,वन अधिनियम के बाद से संबंधित मामलों का सुलह समझौता के आधार पर निपटारा किया जाएगा। आगत अतिथियों का स्वागत स्थानीय मुखिया अमलेश कुमार राय ने की। मौके पर कार्यालय लिपिक सौरभ कुमार, अंगरक्षक संजीत कुमार न्याय मित्र अजीत कुमार वर्मा, ग्राम कचहरी सचिव अनिल कुमार, पिपरा दोदराज के सरपंच हीरालाल महतो, बरौनी एक के पूर्व मुखिया भोला सिंह, भाकपा नेता रविंद्र कुमार के अलावे भारी संख्या में जनप्रतिनिधि व शिक्षाविद एवं ग्रामीण महिला एवं पुरुष मौजूद थे।