सासाराम। विद्युत विभाग ने बेदा विद्युत सेक्शन इलाके में एक विद्युत उपभोक्ता द्वारा स्मार्ट मीटर से बायपास कर चोरी से बिजली जलाते विद्युत विभाग के धावा दल की टीम ने छापेमारी कर विद्युत उर्जा की चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। विभाग के अधिकारी द्वारा चोरी-छिपे बिजली जलाने के आरोप में एक विद्युत उपभोक्ता पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कुल 43 हजार 20 रुपए का फाईन किया है। विद्युत विभाग के छापेमारी दल में विद्युत कार्यपालक अभियंता एसटीएफ प्रवीण कुमार, सासाराम शहरी क्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार गुप्ता, बेदा विद्युत सेक्शन के विद्युत कनिय अभियंता राहुल रंजन सहित मानव बल व लाईनमैन मौके पर मौजूद थे।(रोहतास: स्मार्ट मीटर बायपास)
Read Also: चंदौली: कावड़ यात्रा के दौरान आपत्तिजनक नारे ना लगाएं-डीएम
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सासाराम विद्युत अवर प्रमंडल सासाराम कार्यालय अंतर्गत शहरी क्षेत्र के बेदा विद्युत सेक्शन के कनीय अभियंता राहुल रंजन ने बताया कि शहर के करनसराय मुहल्ले के निवासी चतुरगन प्रसाद का पुत्र संजय कुमार द्वारा अपने घर के परिसर में विद्युत विभाग के द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर को बायपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था, जिसपर विद्युत विभाग के धावा दल की टीम ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए छापेमारी कर मीटर बायपास से बिजली चोरी छिपे जलाते रंगे हाथ पकड़, उक्त विद्युत उपभोक्ता पर 43 हजार 20 रुपए का फाईन किया गया। विद्युत विभाग ने घर में चोरी से बिजली जलाने के मामले में कारवाई करते हुए नगर थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया है।(रोहतास: स्मार्ट मीटर बायपास)
वहीं सहायक विद्युत अभियंता ने कहा कि उक्त विद्युत उपभोक्ता द्वारा स्मार्ट मीटर बिना रिचार्ज कराए मीटर बायपाय कर काफी दिनों से चोरी से विद्युत उर्जा का उपयोग कर रहा था। हालांकि विभाग हर महिने स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं कराने वालों पर पैनी नजर रखे हुई है। शहर में चोरी से बिजली जलानेवालों के खिलाफ प्रतिदीन निरीक्षण व विद्युत चोरी करनेवालों के विरूद्ध अभियान भी चलाए जा रहे हैं।