मधेपुरा:-मंगलवार को बिहार के शिक्षा मंत्री मधेपुरा सदर विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर में अपने गृह जिला मधेपुरा के पैतृक गांव भेलवा में उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक प्लस 2 विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया। उदघाटन से पूर्व विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के द्वारा कतार में खड़े होकर पुष्प वर्षा कर शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद विद्यालय के नए भवन का फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात भेलवा के मुखिया परमेश्वरी यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा में विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रभाष कुमार के द्वारा शिक्षा मंत्री का मंत्री को माला पहनाकर स्वागत कर साल एवं पाग पहनाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार में शिक्षा के स्तर को ऊंचे स्तर पर ले जानें की प्रयास की जा रही है। इसके लिए बिहार सरकार दिन रात मेहनत कर रही है वही कोसी प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह मुखिया परमेश्वरी यादव ने कहा कि भेलवा में प्लस टू माध्यमिक विद्यालय के लिए भवन का निर्माण कराया गया है। प्लस टू माध्यमिक विद्यालय के नए भवन के निर्माण से स्थानीय बच्चों के पढ़ाई में सहूलियत होगी। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभास कुमार ने शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का आभार व्यक्त करते हुए कहा उच्च माध्यमिक विद्यालय को नए भवन की दरकार थी जिसे बिहार सरकार ने पूरा कराया है जिससे यहां के छात्रों को इंटर तक की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना होगा। वहीं शिक्षा मंत्री के मधेपुरा आने पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि आरडीडीई सह जिला शिक्षा पदाधिकारी जय शंकर ठाकुर, विशिष्ठ अतिथि स्थापना डीपीओ शिवशंकर मिस्त्री, सर्व शिक्षा एवं लेखा योजना डीपीओ अभिषेक कुमार, प्रतांतीय संयुक्त सचिव बीएसटीए पटना डॉ अरुण कुमार यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभाष कुमार, शिक्षक ललन कुमार, अमित कुमार, राजीव रंजन, सुनीता कुमारी, अनिमा कुमारी सहित अन्य मौजुद रहें।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की