PATNA: बिहार में सरकारी स्कूलों की समय सारणी को लेकर पिछले कई दिनों से पक्ष-विपक्ष में काफी बहस हुआ था. जिसके बाद बुधवार को शिक्षा विभाग का आदेश के बाद समय सारणी के बहस पर विराम लग गया. आप को बता दे की, जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बने है ताहि से उन्होंने शिक्षा विभाग में लगातार बदलाव किये जा रहे है केके पाठक ने आदेश जारी करते हुए बिहार में स्कूलों का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक तय किया था. इसके बाद शिक्षकों और राजनीतिक दलों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था. वे पहले के टाइम टेबल पर ही स्कूल संचालन की मांग कर रहे थे. इसे लेकर बिहार विधानसभा में भी जोरदार हंगामा हुआ था.
TOP 5 Upcoming Bollywood Movies 2024
इससे पहले विपक्ष के नेताओं ने विधानसभा में नीतीश कुमार पर शिथिल पड़ने का आरोप लगाया था. तेजस्वी समेत अन्य नेताओं ने कहा था अधिकारियों के आगे नीतीश कुमार की अब नहीं चलती. उनका आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक नहीं मान रहे हैं. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष को विधानसभा में कहा था कि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. वे खुद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से बात कर स्कूल की टाइमिंग पहले की तरह करा देंगे. इसके कुछ दिनों बाद ही बुधवार को शिक्षा विभाग ने स्कूल टाइमिंग पूर्व की तरह सुबह 10 से शाम 4 तक करने को लेकर आदेश जारी कर दिया है.वही शिक्षको के लिए कहा गया है की वह सुबह 9:45 में आयेंगे और शाम 4:15 के बाद घर जायेंगे .