भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह छापा मारा। ईडी की यह कार्रवाई कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़ी बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पटना, दिल्ली और कई अन्य स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई।
तारिणी दास का नाम लंबे समय से कई महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं में सामने आ रहा था। बताया जा रहा है कि वह एक प्रभावशाली मंत्री के करीबी माने जाते हैं, जिसकी वजह से इस छापेमारी को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। ईडी की टीम ने उनके घर और कार्यालयों से कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनकी जांच जारी है।
विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई को सरकार से जुड़े भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाला कदम बताया है, जबकि सत्ताधारी दल ने जांच एजेंसियों को अपना काम करने देने की बात कही है। ईडी की इस छापेमारी के बाद अब देखना होगा कि जांच में क्या नए खुलासे होते हैं और क्या तारिणी दास को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।