कोचस| लगातार दारू माफियाओं पर पुलिस का नकेल जारी है, लेकिन दारू माफियाओं का पुलिस का थोड़ा सा भी कहीं से भी भय दिखता नहीं| लेकिन पुलिस कहीं किसी से कम कहा, तू डाल डाल तो मै पात पात| कोचस पुलिस ने गश्ती के दौरान पिकअप वैन को दारू के साथ धर दबोचा| जिसमें भारी मात्रा में किंगफिशर बियर 500ml, 404 पीस, और 180ml,6 कार्टून ट्रेटा पैक के साथ दो दारू कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया|(रोहतास: रात्रि गश्ती के)
Read Also: रोहतास: भारी मात्रा में शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
दारू कारोबारी मुन्ना कुमार पिता उदय नारायण सिंह गांव करखिया थाना तीयरा और दूसरा सूरज कुमार पिता सत्येंद्र सेठ गांव थाना रघुनाथपुर दोनों जिला भोजपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं| थाना अध्यक्ष अमोद कुमार ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए दारू कारोबारियों को जेल भेज दिया|(रोहतास: रात्रि गश्ती के)