सकलडीहा। इस वक्त सकलडीहा तहसील में बिजली विभाग के विजिलेंस टीम की हनक से जहां सभी बिजली भोक्ताओ में हड़कंप मची हुई है वही बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी भी सामने नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सकलडीहा बाजार में लगभग कई दुकानदारों के यहां इस समय एक नोटिस डाक के माध्यम से पहुंचाई जा रही है जिसमें बिजली विभाग द्वारा अधिकांश दुकानदारों के यहां एक लाख से ऊपर का बकाया दर्शाया जा रहा है जबकि उपभोक्ता प्रतिमाह अपने बिल का भुगतान भी कर रहा है। वही दो ऊपभोक्ताओ का बिल भी सामने आया जिनका प्रतिमाह बिल लगभग 700 से ₹800 आता है जो हर मांह अपना बिल भी भुगतान करते हैं|(चंदौली: बिजली विभाग की)
Read Also: रोहतास: माँ काली के मंदिर के ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चुरा ले भागे माता का आभूषण
इन सब के बावजूद उन लोगों के यहां ₹167468 का बकाया बिल का रसीद बिजली विभाग द्वारा भेज दी गई है। जहां xcnऑफिस पर जाने पर वहां मौजूद अधिकारी बड़े साहब से मिलने की बातें कर रहे हैं वहीं उपभोक्ता बिजली विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाकर थक जा रहे है। जब उपभोक्ताओं से इस विषय में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग हर माह बिजली का बिल जमा करते हैं इसके बावजूद भी हम लोगों के यहां इतनी बड़ी बकाए की रसीद आ गई जबकि हम लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के कहने के मुताबिक 1 किलो वाट की जगह 2 किलो वाट का कनेक्शन भी ले रखा है इन सबके बावजूद इस प्रकार की करवाई कहीं ना कहीं विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही दर्शाती है हम लोगों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा यह घोर अन्याय है।(चंदौली: बिजली विभाग की)