भोजपुरl भोजपुर जिले के सहार प्रखंड अंतर्गत सभी गांव में अब तो बिजली की सुविधा सभी उपभोक्ताओं को नियमित मिल रही है। इसके बावजूद भी कई गांव में अधिकतर उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने में कोताही कर रहे हैं। बिजली विभाग के जेई रवि रंजन कुमार ने बताया कि बिल जमा नहीं करने वाले गांव की बिजली काट दी जाएगी। बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी बिल नहीं दिया जा रहा है। बिजली विभाग की ओर से शहर के ऐसे दर्जनों गांवों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर अधिकतर भोक्ता बिल नहीं जमा कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्दी करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों के उपभोक्ता बिल नहीं जमा कर रहे हैं। इन गांव के अधिकतर उपभोक्ता बराबर बिल के लिए मांग करने पर भी जमा नहीं किया जा रहा है। बिजली बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ता में हड़कंप मचा हुआ है।प्रखंड में बिजली बिल नहीं जमा करने वाले गांवों में कोरन डिहरी, मथुरापुर, धौंरी, खड़ांव चतुर्भुज,हरखू टोला, बजरेयां, बंशीडिहरी, गांव की बिजली काटने की तैयारी चल रही है। जेई रवि रंजन कुमार ने बताया कि बिजली बिल के अधिकतर राशि बकाया रहने वाले गांव की बिजली पहले पांच पांच घंटे कर धीरे-धीरे काट दी जाएगी। दूसरी तरफ चोरी से बिजली जलाने वालों को भी खैर नहीं है। 31 मार्च तक लगातार छापेमारी है।