समस्तीपुर। विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया घाट स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक बाइक सवार रेलवे क्रॉस करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आ गया, शुक्र है कि बाइक सवार बाइक को छोड़कर फरार हो गया अन्यथा उसकी भी मौत हो जाती। ट्रेन से टकराने के बाद बाइक पर्चे पर्चे बिखर गए। घटना की जानकारी मिलने पर रेल पुलिस सहित सिंघिया घाट रेलवे स्टेशन मास्टर के अलावा सेकड़ो ग्रामीण लोग घटनास्थल पर मौजूद बाइक के पुर्जे को देखने पहुंच गए। वहीं रेल पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है कि बाइक का मालिक कौन है। बाइक चालक बाइक को छोड़कर फरार हो गया है , फ़िलहाल रेल पुलिस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है पता लगा रही है कि बाइक का मालिक कौन है। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी गोमती के निकट इस तरह का हादसा हो चुका है और इतना कुछ होने के बावजूद लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है ।घटना होने के कारण यह कि गुमटी लगने के बाद बाइक सवार बेलगाम युवकों के द्वारा बगल के रास्ते से लाइन को पाथ करते हैं जिस वजह से इस तरह की घटना घटती है।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की