समस्तीपुर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण मध्य निषेध एवं निबंधन विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन दौड़ 2022 का आयोजन आज प्रातः 6:00 बजे समस्तीपुर पूसा मार्ग पर सत्यम राइस मिल रघुनाथपुर बेला में आयोजित किया गया।
नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन के अवसर पर बालक बालिकाओं के ग्रुप को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों द्वारा मैराथन रूट के स्टार्टिंग पॉइंट से लेकर फनिशिंग पॉइंट तक (5 किलोमीटर) मार्च कर सभी बालक बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया एवं विजेताओं को बधाई दी गई।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री गौरव कुमार, उप विकास आयुक्त श्री अखिलेश सिंह, अपर समाहर्ता श्री अजय कुमार तिवारी, प्रभारी परिवहन पदाधिकारी श्री ऋषभ राज, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार, जिला खनन विकास पदाधिकारी श्री नीलेश कुमार एवं जिला खेल कार्यालय के कर्मी गण, एनसीसी के बच्चे, स्काउट एंड गाइड के बच्चे एवं अन्य उपस्थित थे।