चौसा मधेपुरा:- चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत ओपी पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में पिक अप पर लदा विदेशी शराब की बरामदगी की और मौके से पिक अप चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इस बाबत गुरुवार को फुलौत ओपी थाना परिसर में उदाकिशुंगज एसडीपीओ सतीश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पीकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब को नवगछिया से फुलौत की ओर आ रहा है जानकारी मिलते ही फुलौत ओपी प्रभारी अनिल यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने कार्रवाई शुरू कर दिया इस दौरान धनेशपुर स्कूल के समीप पिक अप बीआर – 10जीबी- 1315 को रोककर तलाशी लेना शुरू कर दिया जिससे की कुल 39 पेटी यानी 1104 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गई।
पदयात्रा निकालकर 15 फरवरी को पटना चलने का किया आह्वान
इस दौरान पिकअप चालक भागलपुर जिला के नाथनगर थाना अंतर्गत रशीदपुर दियारा वार्ड नंबर तीन निवासी रामबरन कुमार को हिरासत में ले लिया गया है।बरामद शराब में 10 कार्टून भरा हुआ 750 एम एल,17 कार्टून में भरा 375एम एल तथा 12 कार्टून में 180 एम एल की गई है।प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से फुलौत ओपी प्रभारी अनिल यादव, एएसआई राम,सिपाही संजीत कुमार,विवेकानंद पासवान,नसीम खान समेत अन्य लोग मौजूद थे।