समस्तीपुर/ पूसाडॉ:- राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीएस पांडेय के नेतृत्व में काफी तेजी से नई ऊंचाइयों को हासिल कर रहा है इसी क्रम बताया गया, कि विश्वविद्यालय परिसर मे अवस्थित कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के ई सेल के छात्रों ने आई आई टी मुंबई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय उद्यमिता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है । ज्ञातव्य हो कि कुलपति डॉ पांडेय ने सितंबर माह में ही ई सेल की शुरूआत की थी। राष्ट्रीय उद्यमिता प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी 28 एवं 29 को मुंबई में किया गया था । कुलपति डॉ पांडेय ने छात्रों की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामना दिया है। इस प्रतियोगिता मे देश के 900 से अधिक संस्थानों के ई सेल की दलो ने भाग लिया था। इ सेल की उपलब्धि पर अधिष्ठाता डॉ अम्बरीश कुमार, डॉ पी के प्रणव , डॉ रवीश चंद्रा तथा डॉ आर के साहू एवं अन्य वैज्ञानिकों एवं प्रोफेसरों ने भी शुभकामनाएं दिया । ई सेल के छात्र समन्वयक मोहित रघुवंशी एवं संजय किसलय़ ने बताया कि कुलपति डॉ पी एस पांडेय एवं अधिष्ठाता डॉ अम्बरीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन से प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल हुआ है उन्होंने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के छात्र देश में अन्य संस्थानों से काफी अच्छे हैं इसका जानकारी तब होता है जब छात्र बाहर के अन्य संस्थानों का भ्रमण करते हैं।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की