पटना डेस्क: देश में कल मदर्स डे मनाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर जमकर मातृ प्रेम छलक रहा था। वहीं, अगले ही दिन यानी आज एक बुर्जुग मां अपने बेटों से परेशान होकर जिलाधिकारी कानपुर के पास अपना दुखड़ा लेकर पहुंची।
मैरिज ब्यूरो से घर आई थी बहू, शादी के बाद सामने आया रोंगटे खड़ी कर देने वाला मामला!
इस दौरान डीएम दुखियारी मां का दर्द सुनकर भावुक हो गईं। डीएम ने कुर्सी से उठकर दुखियारी मां के आंसू पोंछे गले से लगाया, तभी वहां खड़े लोग भी डीएम की दरियादिली देख अवाक रहे गए उनकी प्रसंशा करने लगे। डीएम कानपुर ऑफिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं हैं तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सिरफिरे दूल्हे ने शादी के दौरान दुल्हन को स्टेज से उठा कर फेंका, लड़की की हालत गंभीर!
दरअसल, कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन सोमवार को अपने ऑफिस में जन शिकायतों पर सुनवाई कर रही थीं। तभी भोगनीपुर तहसील के धौकलपुर गांव निवासी कुसुम सिंह (77) उनके पास एक फरियाद लेकर पहुंची। वृद्धा ने मेरी प्यारी डीएम बेटिया से पत्र की शुरुआत कर अपना दर्द बयां किया। वृद्धा ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पति की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उनको बेटे उनकी संपत्ति अपने नाम करा ली थी। कुछ दिन तो ठीक रहा लेकिन अब उनके बेटे बहु के सुर बदल गए हैं। न तो वो मेरी देखभाल करते हैं न ही खर्च के लिए पैसा देते हैं। वृद्धा ने बताया कि तहसील दूसरे अधिकारियों से भी कई बाद मदद की गुहार लगाई, लेकिन सबने उसको टरका दिया