मीडिया दर्शन भभुआ(कैमूर): कैमूर जिले के जिला मुख्यालय भभुआ में राजस्व कर्मचारी के निजी कार्यालय में डीएम कैमूर के द्वारा छापेमारी कर दो राजस्व कर्मचारी और एक निजी ऑपरेशन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, अंचलाधिकारी भभुआ तारा प्रकाश के मिलीभगत से राजस्व कर्मचारियों के द्वारा राजस्व विभाग का गोपनीय दस्तावेज रखकर निजी कार्यालय चलाया जा रहा था, जिसपर जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा
शनिवार को अपर समाहर्ता (एडीएम) संजय कुमार के साथ छापेमारी कर कार्रवाई किया, इस संबंध में बताया जाता है कि जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर भभुआ के राजेंद्र सरोवर के पास गुलज़ार वाटिका के बग़ल में एक निजी मकान में अवैध रूप से राजस्व कर्मचारियों द्वारा निजी कार्यालय संचालित किया जा रहा था, जिसपर छापेमारी की गई। इस दौरान मोहम्मद इमरान राजस्व कर्मचारी अखलासपुर, लाल बाबू राजस्व कर्मचारी जागेबराव एवं कृष्ण मुरारी निजी ऑपरेटर को पकड़ा गया।
एससी एसटी अत्याचार अनुश्रवण समिति की हुई बैठक
कई गोपनीय दस्तावेज बरामद
जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया कि छापेमारी के दौरान दाख़िल ख़ारिज, जमाबंदी, परिमार्जन तथा भू बंदोबस्त संबंधित गोपनीय दस्तावेज़ पकड़े गए। बरामद प्राप्त दस्तावेज़ को सील करते हुए दोनों कर्मचारियों एवं एक निजी ऑपरेटर को थाना को सौंप दिया गया एवं प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
अंचलाधिकारी के मिली भगत से चल रहा था अवैध कार्यालय
जिला प्रशासन के द्वारा बताया जाता है कि अंचलाधिकारी भभुआ तारा प्रकाश के मिलीभगत से राजस्व कर्मचारी द्वारा निजी कार्यालय संचालन किया जा रहा था जिसके लिए डीएम ने अंचलाधिकारी पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।