सासाराम : जिला प्रशासन की उदासीनता की वजह से शहर में अतिक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर ऐतिहासिक धरोहरों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी जिला प्रशासन पूरी तरह से सुस्त दिखाई दे रही है। बता दें कि पिछले महीने नगर परिषद क्षेत्र स्थित चंदन शहीद पहाड़ पर स्थित अशोक शिलालेख को मुहर्रम कमेटी के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अशोक शिलालेख को मिटाने का प्रयास का मामला देखने को मिला था और इसको लेकर माहौल भी काफी गर्म रहा।
कैमूर में टला बड़ा हादसा, टूटी पटरी पर दौड़ गई थी मालगाड़ी, गैंगमैन की सुचना पर किया गया मरम्मत
शिलालेख को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने को लेकर नेता प्रतिपक्ष के सम्राट चौधरी ने भी सासाराम में धरना दिया था और रोहतास जिलाधिकारी को शिलालेख को मुक्त करने के लिए आवेदन भी सौंपा था। चुकी उस दौरान पर्व का माहौल था इसलिए जिलाधिकारी ने छठ पूजा के बाद उस शिलालेख से अतिक्रमण को हटाने के लिए आश्वासन दिया था। परंतु एक महीने का समय बीत जाने के बाद भी शिलालेख को मुक्त नहीं कराया गया। इधर शिलालेख को मुक्त करने के लिए पुरातत्व विभाग भी लगातार प्रयासरत है। इसको लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के निदेशक डॉ बसंत स्वर्णकार ने पिछले महीने बैठक करके उसे मुक्त कराने के लिए पटना अंचल को निर्देश दिया था। इसके आलोक में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना अंचल के अधीक्षण पुरातात्विद जी भट्टाचार्य ने 7 नवंबर को जिलाधिकारी एवं सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र निर्गत करके शिलालेख को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराते हुए उसपर बनाये गए कमरों की चाबी लेने की निर्देश दिया है। बावजूद इसके अभी उक्त शिलालेख को मुक्त नही कराया गया।