बेगूसराय:-डायमंड युथ क्लब चेरियाबरियारपुर द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 04 का फाइनल मुकाबला चेरियाबरियारपुर प्रखंड परिसर मैदान मे रोसड़ा बनाम दिव्यांश इलेवन चेरियाबरियारपुर के बीच खेला गया।जिसमें टॉस जीतकर रोसड़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर 7 विकेट खोकर 203 रन बनाया जबाब में खेलने उतरी दिव्यांश इलेवन की टीम ने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन का लक्ष्य प्राप्त कर विजेता बना । फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ।दिव्यांश इलेवन के कुंदन (युवराज) को मैन ऑफ द मैच चुना गया । जबकि पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए बैजनाथ को मैन ऑफ द सीरीज एडवांस एजुकेशन के डायरेक्टर कुमार राहुल के तरफ से दिया गया । फाइनल मैच मुख्य अतिथि के रूप में राजद नेता रामसखा महतो मौजूद थे । उन्होंने विजेता टीम को को ट्रॉफी देते हुए कहा कि खेल भावना समाज में एकजुटता का संदेश देती है। शारीरिक विकास के साथ ही लक्ष्य को केंद्रित रखकर खेलना मानसिक विकास के लिए भी फायदेमंद होता है। उन्होंने ऐसे आयोजन गांव-गांव में कराने का आह्वान किया ।वही उप विजेता टीम को विनय कुमार सिंह(मुन्ना) के के द्वारा पारितोषिक दिया गया ।मैच के दौरान संतोष कुमार एवं अली शेर ने कॉमेंटेटर की भूमिका निभाई जबकि संजय सहनी एवं चंदन गोयंका निर्णायक की भूमिका में दिखे ।डायमंड युथ कल्ब के अध्यक्ष चंदन गोयंका, सचिव मोहम्मद इरशाद , व्यवस्थापक मोहम्मद शहजाद सहित अन्य लोग टूर्नामेंट को सफल बनाने मैं तत्पर रहे ।