चहनियां। भाजपा उत्तर प्रदेश दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और क्षेत्र के तारगांव चकिया गांव निवासी दिव्यांग बंधु के नाम से चर्चित डॉ. उत्तम ओझा ने शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री डॉ. दयाशंकर सिंह से मिलकर एक पत्रक के माध्यम से प्रदेश के दिव्यांगजनों को सामान्य सरकारी बसों के साथ ही वातानुकूलित (एसी) बसों में भी निःशुल्क यात्रा करने की सुविधा प्रदान करने की मांग की, जिसे मंत्री जी ने स्वीकार करते हुए बहुत जल्द ही इसे प्रदेश भर की एसी बसों में लागू करने का आश्वासन दिया।(चन्दौली: उत्तर प्रदेश के)
Read Also: पटना: पटना विश्वविद्यालय के दर्जनों छात्रों ने छात्र जदयू की सदस्यता ग्रहण की
ज्ञात हो की पूर्व मे यह सुविधा उत्तर प्रदेश सरकार की रोडवेज की बसों में लागू थी, लेकिन पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार ने यह सुविधा दिव्यांगों से छीन ली थी, जिसे पुनः बहाली के लिए भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिव्यांग बंधु डॉ. उत्तम ओझा ने आज लखनऊ में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से निवेदन किया। डॉ. उत्तम ओझा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि इससे प्रदेश भर के लाखों दिव्यांगजनों को लाभ होगा तथा उनको यात्रा करने में सुविधा होगी । उनका जीवन सुगम होगा एवं प्रधानमंत्री जी के सुगम्य भारत की परिकल्पना भी पूर्ण होगी।(चन्दौली: उत्तर प्रदेश के)
प्रदेश की वातानुकूलित बसों में दिव्यांगों को निःशुल्क यात्रा की ख़बर मिलने पर चन्दौली जनपद के दिव्यांग आइकॉन राकेश रौशन ने प्रसन्नता व्यक्त किया है और कहा कि यह दिव्यांगजनों का स्वर्णिम युग चल रहा है। भाजपा सरकार दिव्यांगजनों के दुरूह जीवन को सरल बनाने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है।