सासाराम| आज को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा नव-चयनित पंचायत सचिवों को अपने कर-कमलों से औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।(रोहतास: जिलाधिकारी ने 112)
ज्ञात हो कि राज्यस्तर से चयनोपरांत रोहतास जिले को कुल 133 पंचायत सचिव आवंटित किए गए हैं जिनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं कॉउंसेलिंग दिनांक 18 जुलाई से 20 जुलाई तक, ज़िला मुख्यालय सासाराम के फजलगंज स्थित, खेल भवन में किया गया। उक्त counselling में कुल 112 व्यक्ति उपस्थित हुए जिन्हें आज समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।(रोहतास: जिलाधिकारी ने 112)
Read Also: रोहतास: प्रशिक्षु महिला सिपाहियों का हैरतअंगेज प्रर्दशन, पुलिस केंद्र डिहरी में ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला
इस अवसर पर नवनियुक्त पंचायत सचिवों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इतनी संख्या में पंचायत सचिवों के आने से पंचायतों में विकास कार्यों को अपेक्षित गति मिलेगी। उन्होंने सभी नवनियुक्त पंचायत सचिवों को सरकार के सभी नियमों एवं उपबंधों का तन्मयता से अध्ययन कर पूरी लगन, संवेदनशीलता एवं तत्परता से अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने का निर्देश दिया।
विदित हो कि सभी नवनियुक्त पंचायत सचिवों को आगामी 1 अगस्त, 2022 को जिला पंचायत राज कार्यालय , रोहतास में योगदान करना है। ज़िले में उनकी एक सप्ताह की ट्रेनिंग के पश्चात उन्हें प्रखंडों से सम्बद्ध कर विभिन्न पंचायतों में उनकी पदस्थापना की जाएगी।