सासाराम| रोहतास जिले के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा डीडीसी रोहतास सह नगर आयुक्त, सासाराम नगर निगम, शेखर आनंद की उपस्थिति में नगर निगम सासाराम के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई तथा गीला एवं सूखा कचरा संग्रहण हेतु 15 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सासाराम नगर की गुणवत्तापूर्ण साफ-सफाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
गौरतलब हो कि सफाई कार्य के लिए दो एनजीओ, जो इस सफाई कार्य और कचरा संग्रहण हेतु कार्यरत हैं, के द्वारा नगर निगम कार्यालय, सासाराम में काउंटर लगाकर प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक जनता की शिकायतें और सूचनाएं ली जा रही हैं तथा उन सूचनाओं और शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गीले कचरे से खाद बनाया जाएगा जबकि सूखे कचरे, विशेषकर प्लास्टिक को डालमिया सीमेंट फैक्टरी में रीसाइक्लिंग हेतु भेजा जाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने जानकारी दी कि सासाराम नगर के अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भूमि चिन्हित कर लिया गया है जो नगर सासाराम से 12 किलोमीटर की दूरी पर शिव सागर प्रखंड में अवस्थित है।
उन्होंने सासाराम की जनता से अपील किया कि ये 15 रथ सुबह और शाम की पालियों में पूरे नगर के सभी वार्डों में भ्रमण करेंगे। उनके आने पर नगरवासी अपने घर के गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग थैलों में इन गाड़ियों को तत्परतापूर्वक सुपुर्द करने का कष्ट करेंगे ताकि नगर की सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से चलती रहे। जिलाधिकारी महोदय ने नगरवासियों से अपने आस-पड़ोस की सफाई एवं स्वच्छता बनाये रखने में एक ज़िम्मेवार नागरिक के तौर पर सक्रिय भूमिका निभाने की भी अपील की।
हलाकि इससे पहले भी सरकारी अधिकारीयों के द्वारा शहर में इस तरह के कार्य की कवायत शुरू की जा चुकी है और नतीजा तो सबके सामने है लकिन जिलाधिकारी के पिछले कार्यों को देखा जाये तो ये काफी सराहनीय है और सासाराम नगर को एक स्वच्छ नगर का भविष्य दिखता है|