नासरीगंज| शनिवार को प्रखण्ड के खिरियांव पंचायत सरकार भवन पर डीएम रोहतास के ग्राम पंचायत अनुश्रवण सह रात्रि विश्राम शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेता सिकन्दर सिंह व मंडल अध्यक्ष कनकधीर उपाध्याय ने मिलकर प्रखंड के मुलभुत समस्याओं से अवगत कराया। जिसमे उन्होंने नासरीगंज मे नये अतिथि विश्राम गृह, पार्क, कॉलेज के लिए जगह की उपलब्धता, पुरे प्रखंड मे आहर व तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराना, सोन नदी का कटाव एवं उसके निष्पादन हेत्तू चर्चा किया।(रोहतास: सद्भावना समिति व)
खगड़िया: बब्लू मंडल के नेतृत्व में दर्जनों राजद नेता जदयू में हुए शामिल, रमुनियां में जदयू का मिलन समारोह आयोजित
वहीं डीएम के खिरियांव पंचायत से रवाना होने के पूर्व सद्भावना समिति व शांति समिति की तरफ से अंगवस्त्र एवं मेमोंटो देकर विदा किया गया। इसके लिए डीएम रोहतास ने सद्भावना समिति व शांति समिति नासरीगंज समेत पूरे प्रखण्ड वासियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए धन्यवाद दिया।