सासाराम। सासाराम प्रखंड के करपुरवा स्थित हैप्पी कन्वेंट स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय रोहतास जिलास्तरीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे नलिन पुष्कर, सामाजिक कार्यकर्ता रवि देवा एवं सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ रोहतास के सचिव रमेश मेहता सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसकी जानकारी देते हुए जिलास्तरीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप एसोसिएशन ऑफ रोहतास के सचिव रमेश मेहता ने बताया कि 4-5 दिसंबर तक अयोजिय इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में 60 से अधिक प्रतिभागिगों ने भाग लिया है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ी आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि देवा के अलावा हैप्पी कान्वेंट स्कूल के निदेशक संजय कुमार, बाबा किड्स प्ले स्कूल के निदेशक अश्विनी कुमार, संतोष कुमार, विक्की राज नलिन पुष्कर के अलावा अन्य लोग मौजूद थें। प्रथम दिन के खेले गए मैच में अंडर 18 बालिका वर्ग में सासाराम की अनुभव भारती ने सौम्या सिंह को 4-2, 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि सौम्या सिंह ने रजत एवं लवली कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किया। वही अंडर 15 बालिका वर्ग में शगुन सिंह ने अनु कुमारी को 5-3, 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि अनु कुमारी को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा जबकि रिचा कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं बालक वर्ग के अंडर 18 कैटेगरी में अनुज कुमार ने राहुल वर्मा को रोचक मुकाबले में 5-3, 4-2, 5-3 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि राहुल वर्मा ने रजत एवं अलख मिश्रा ने कांस्य पदक हासिल किया। खबर लिखे जाने तक खेल जारी था।