बिक्रमगंज| द डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोमवार को कक्षा 10वीं के वैसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सत्र 2021-22 की परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।विदित हो कि इस बार द डीपीएस के विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता अर्जित की है।कुल 6 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का नया कीर्तिमान स्थापित किया।विद्यालय प्रबंधन प्रत्येक वर्ष वैसे विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित करता है जो 95 या 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाते हैं।(रोहतास: सफल छात्रों को)
वैसे विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप एक-एक लैपटॉप प्रदान किया जाता है। इस बार भी सभी वैसे विद्यार्थी जिन्होंने 95 या 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए उनको फूलों की माला पहनाई गई,प्रमाण पत्र के साथ एक- एक लैपटॉप दिया गया।पुरस्कृत होनेवाले विद्यार्थियों में दीपक कुमार ने 95.6 प्रतिशत ,शिवानी कुमारी ने 95.6 प्रतिशत,अंकुश कुमार सिंह ने 95.4 प्रतिशत,शुभम कुमार ने 95.4 प्रतिशत,अभय तिवारी ने 95 प्रतिशत तथा संगम कुमार ने 95 प्रतिशतअंक प्राप्त किया।बताते चलें कि दसवीं में कुल 257 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 18 ने 90 प्रतिशत से अधिक 92विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक 149 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक तथा 218 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।कुल 85 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की तथा विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम रहा।(रोहतास: सफल छात्रों को)
Read Also: गाजीपुर: मुहर्रम व सावन मेला को लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न
आज सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों के माता पिता भी मंच से सम्मानित किए गए।छात्रा शिवानी के पिता बेटी की सफलता पर भाव विभोर हो गए।उन्होंने बताया कि उसकी सफलता के पीछे समस्त शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन की बड़ी भूमिका है जिन्होंने समय समय पर उसे प्रेरित किया सभी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।सभी विद्यार्थियों ने भी मंच से अपना भाव और संदेश दिया।सभी ने अनुशासन बनाने और पढ़ाई की दिनचर्या का कड़ाई से पालन करने की बात कही।
इस अवसर पर द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने समस्त विद्यार्थियों की उपलब्धि की शुभकामना देते हुए उन्हें निरंतर नए नए कीर्तिमान स्थापित करने की प्रेरणा दी।उन्होंने बताया कि प्रत्येक सत्र का परीक्षा परिणाम पहले की अपेक्षा बेहतर हो रहा है।इस बार हमलोग पिछले साल की अपेक्षा दोगुना लैपटॉप बांट रहे हैं जो अपने आप में एक सुखद अहसास दे रहा है।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके उत्थान के लिए विद्यालय सतत प्रयासरत है।(रोहतास: सफल छात्रों को)
परीक्षा परिणाम निःसंदेह खुशी देता है किंतु प्यारे विद्यार्थियों हम तो उस दिन का सपना देख रहे हैं जब हमारा कोई विद्यार्थी पूरे भारत में टॉप करे।वैसे विद्यार्थियों के लिए भी हमारी एक स्कीम के तहत पांच लाख की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा पूर्व में की गई है किंतु मैं उसको परिणाम में बदलते देखना चाहता हूं।इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह,प्राचार्य अभिषेक कुमार,शिक्षक आनंद कुमार,संजय सिंह,उपेंद्र कु सिंह इत्यादि ने भी सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।