बिरौल:- अनुमंडल संवाददाता दरभंगा कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के सलमगढ़ गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में पूर्व मुखिया भोला प्रसाद मुखिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें 18 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। चार दिवसीय महा शिवरात्रि महोत्सव को लेकर 16 फरवरी को नव निर्मित संगमरमर के माता पार्वती के प्रतिमा भ्रमण एवं भव्य कलश शोभायात्रा निकालने,17 फरवरी को मंदिर परिसर में नवनिर्मित माता पार्वती के मंदिर के अन्ना पुष्पा दिवस का आयोजन करने,18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर माता पार्वती के प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंडित विजय झा के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा देने एवं जय शिव शंकर गौड़ी शंकर पार्वती पति हर हर नाम धुन अष्टयाम महा यज्ञ का शुभारंभ करने एवं शिव विवाह महोत्सव को लेकर शिव बारात की भव्य झांकी निकालने तथा 19 फरवरी को अष्टयाम महा यज्ञ का पूर्णाहुति एवं कलश विसर्जन यात्रा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। शिव मंदिर परिसर में पूर्वी प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के पूर्व मंत्री स्वर्गीय भागवत मुखिया के सौजन्य से निर्मित माता पार्वती के मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा दिया जाएगा।माता पार्वती के संगमरमर की प्रतिमा का अधिष्ठापना मंत्री स्वर्गीय मुखिया के पुत्र बैजनाथ मुखिया एवं अरविंद मुखिया के सौजन्य से किया जाएगा। मौके पर सरपंच बबन दास,पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार राय,उपेन्द्र मुखिया,राम शरण यादव,राम बली राय,संजय कुमार राय,उपमुखिया सुरेश राम,बृहस्पति मुखिया,लखिन्दर राम मुन्ना झा,शंभू सदा,महेंद्र राय,राम बालक राय,बैजू मुखिया राधे मुखिया राजन मुखिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की