हाजीपुर : मंसूरपुर हलैया पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को चेहराकलां प्रखंड के अनुरक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी।बैठक के उपरांत अनुरक्षको ने अपनी मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपा।आयोजित बैठक की अध्यक्षता चेहराकलां के अनुरक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार ने किया।
अनुरक्षक संघ के सदस्यों ने बताया कि बिहार सरकार के आदेशानुसार पूर्व से कार्यरत अनुरक्षकों को मानदेय की भूगतान वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सदस्य वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया हैं। वहीं वार्ड सदस्यों के द्वारा पूर्व से कार्यरत अनुरक्षकों को भुगतान नहीं करने की बात कहीं जा रही हैं और स्वयं को अनुरक्षक बता कर मानदेय की राशि को गबन करने की सोची समझी साजिश रची जा रही हैं। जिसकी लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से करते हुए अपने स्तर से जांचोपरांत गुणवत्तापूर्ण पूर्व से कार्यरत अनुरक्षकों को मानदेय की राशि भूगतान कराने की मांग की गई हैं।
इस मौके पर अनुरक्षक संघ के सदस्य राजू यादव, राजकुमार भगत, रवि शंकर सिंह, संतू महतो, प्रमोद कुमार, कैलाश साह, दीपक कुमार, महेश कुमार, सकिन्द्र राम, जितेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, प्रेमचंद पासवान, बुन्नीलाल रजक, मौजेलाल पासवान एवं कपिलदेव राय समेत अन्य लोग उपस्थित थें।