सासाराम। पुलिसिंग को और बेहतर बनाने और सभी कांडों का त्वरित कार्रवाई कर लोगों को उचित न्याय दिलाने को लेकर पुलिस विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी के तहत शाहाबाद रेंज के डीआईजी क्षत्रनिल सिंह ने बुधवार को सासाराम नगर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी दर्ज कांडों की समीक्षा भी किया। इसकी जानकारी देते हुए डीआईजी क्षत्रनिल सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कुछ बिंदुओं पर सभी थानों का निरीक्षण करके कांडों की समीक्षा की जा रही है। साथ ही साथ जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं उसके अनुसार सभी थानों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। डीआईजी ने बताया कि पिछले मीटिंग में सभी थानों के साथ समीक्षा बैठक की गई थी, उस बैठक के दौरान जो भी दिशा निर्देश दिए गए थे उसकी भी समीक्षा की गई कि उक्त आदेश पर कितना अमल किया गया। समीक्षा के दौरान त्रुटि पाए जाने पर उसे ठीक करने के ये भी सभी थाने को निर्देश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थाने में लंबित कांडों को लेकर लगातार इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि लंबित कांडों को जल्द से जल्द त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे निष्पादित किया जाए ताकि लोगों को राहत मिले। मौके पर रोहतास एसपी भी मौजूद रहें।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की