पटना डेस्क: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी अपने बयान से कभी-कभी उथल पुथल मचा देते हैं। इस बीच उनका अब एक नया बयान सामने आया है, जिसमें वह अपना दर्द बयां करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वो कुछ दिन और बिहार के सीएम होते तो बिहार की तस्वीर कुछ और होती।
Chirag Paswan बिहार में करेंगे नया खेला! इस नेता संग बंद कमरे में हुई घंटो तक बात!
एक रिपोर्ट के अनुसार मांझी नालंदा बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां उनका कहना था कि अगर हम दो साल और सीएम रहते तोIPL Dream 11 Lottery: ललित नैनवाल की लगी बंपर लॉटरी, IPL Dream11 में जीते 2 करोड़ रुपये सबको टेकुआ की तरह सीधा कर देते। हमने 19 फरवरी 2015 को रिजाइन कर दिया। अगर हमारे पास 50 विधायकों की ताकत होती तो हमें पद से हटाने की किसी की हिम्मत नहीं होती। अगर मुझे मुख्यमंत्री के पद से नहीं हटाया जाता तो 5 साल की बात तो दूर, हम बिहार को 2 साल में ही टेकुआ की तरह सीधा कर देते।
बिहार: लालू के करीबी पूर्व MLA के बेटे की गो’ली मारकर ह’त्या, मां ने पिता पर ही लगाया गंभीर आरोप
इसी दौरान उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज भी शेड्यूल कास्ट को आगे बढ़ाने के लिए 4 मंत्रों की जरूरत होती है। अगर उन मंत्रों पर हम काम करें तो निश्चित तौर पर हम सभी राजनीतिक, आर्थिक व सभी दृष्टिकोण से समाज को आगे बढ़ा सकेंगे। बीजेपी आरक्षण खत्म करने की दिशा में साजिश कर रही है जो सफल नहीं होगा।हमारी मांग है कि, अब निजी सेक्टर में भी आरक्षण की व्यवस्था हो। हालांकि, इसके लिए हम लोगों को लड़ाई लड़नी होगी और हम ये लड़ाई लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, किसी भी देश का संविधान कितना भी अच्छा हो, अगर उसे चलाने वाला सही नहीं होगा तो हालात खराब हो जाएंगे।