बेगूसराय: हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी परीक्षा के डर को दूर भगाने के लिए आप सबों से संवाद स्थापित करते हैं। अगले 27 जनवरी को भी हमारे देश के बच्चों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे। आप सब अवश्य सुनिए। आप सभी नवोदित बच्चे भविष्य के हिंदुस्तान के तारणहार हैं। उक्त बातें राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने शहर के एमआरजेडी कालेज में स्कूली बच्चों के बीच आयोजित आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण सह संवाद कार्यक्रम में कही।
सांसद ने बच्चों को बताया कि आप सभी युवा हमारे हिंदुस्तान के भविष्य हैं, इसे पुष्पित, पल्लवित और लहलहाते रखने की जिम्मेदारी आप सबों की है। आप सब भविष्य में बेहतर करें इसके लिए वर्तमान को मजबूत करना होगा, और ये तभी मजबूत होगा जब आप परीक्षा फोबिया से दूर हट कर उसका सामना करेंगे। परीक्षा की तैयारी कर अच्छे रिजल्ट देंगे, साथ ही बिना मानसिक दबाव लिए परीक्षा का सामना करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों से परीक्षा नामक डर को मिटाना तथा उसे उत्सव के रूप में परीक्षा को लेकर बेहतर करने को प्रेरित करना था। शहर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 800 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को शील्ड व मेडल से सम्मानित किया गया तथा भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर हौंसला अफजाई किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा का वक्त धैर्य और संयम का होता है। डर भय से दूर हटकर आपको उसकी तैयारी कर बेहतर करना है। ध्यातव्य हो कि वर्ष 2018 से हर वर्ष आय़ोजित किए जा रहे प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान देश भर के स्कूली छात्र, जो कि बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे हैं, वे पीएम से संवाद करते हैं। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स परीक्षा को लेकर तनाव को दूर करने, परीक्षा के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने और परीक्षा को बोझ की तरह न लेने जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हैं। दूसरी तरफ, पीएम मोदी स्टूडेंट्स के इन सवालों का प्रेरक उदाहरणों के साथ जवाब देते हैं। न सिर्फ स्टूडेंट्स बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए टिप्स पीएम से मिलती है। इस बार यह कार्यक्रम 27 जनवरी को आयोजित होना सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर मुख्य अतिथि प्रो. राकेश सिन्हा व अन्य अतिथि एवं महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय द्वारा पुष्प सह माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात दीप प्रज्जवलन द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत गान प्रो. भीम शंकर चौधरी के नेतृत्व में महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा किया गया। महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव प्रो. अशोक कुमार सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया। स्वागत सह उद्बोधन महाविद्यालय शासी निकाय अध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के साथ – साथ कार्यक्रम प्रभारी अनिल प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, बलराम प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, रामकल्याण सिंह, मौनू कुमार, देवू जी, माखन लाल,अमरेंद्र कुमार सहित सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।