रोहतास| पटना के ज्ञान भवन में बिहार उद्यमी संघ का 9 वां सम्मेंलन हुआ। इस सम्मेलन को बिहार उद्यमी संघ के द्वारा किया गया। जिसमें बिहार के कोने कोने में कार्य करने वाले सभी प्रकार के उद्यमी को बुलाया गया था। इस सम्मेलन में उन सभी उद्यमियों को सम्मानित किया गया जो बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। जिसमें रोहतास जिले के युवा उद्यमी धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय उर्फ धर्मेंद्र भाई निदेशक – रामाधूरी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड को भी उनके जिला में बेहतर कार्य करने के बिहार चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बिहार सरकार के उद्योग मंत्री आदरणीय शाहनवाज हुसैन, डॉ अशोक चौधरी, पद्मश्री कनवल सिंह चौहान जी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। धमेन्द्र कुमार उपाध्याय को अवार्ड मिलने के बाद रोहतास जिले में खुशी का माहौल है। साथ ही जिले के उद्यमी लोगों ने धमेन्द्र भाई को फोन पर बधाई देने का तांता लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र को पहले भी कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। धर्मेन्द्र करगहर प्रखंड के सिवन गाँव के रहने वाले एक युवा उद्यमी हैं। जो एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की