Deputy CM Tejashwi Yadav: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज बड़ा ऐलान किया है। बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने आज साफ कह दिया कि उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री नहीं बनना है। वह सीएम नीतीश कुमार के अंडर में काम करके काफी खुश हैं और आगे भी वह ऐसा भी करते रहेंगे।
विधायक के सवाल पर घिरे ‘मंत्री’ तो मैदान में उतरे CM नीतीश, सदन में कहा- हम इस पर गौर करेंगे
दरअसल, विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें जिम्मेदारी के साथ कुछ काम सौंपा है, जिसे वह जल्द पूरा करने वाले हैं। गौरतलब है कि आज विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजटबिहार में शादीशुदा महिला को डिलीवरी ब्वॉय से हुआ प्यार, पति को छोड़ बॉयफ्रेंड के साथ भागी पर तेजस्वी यादव को बयान देना था। लेकिन उन्होंने अपने भाषण में ज्यादा समय ईडी और सीबीआई की छापेमारी के बारे में ही बात की।
Deputy CM Tejashwi Yadav: सीएम नीतीश के साथ खुश
इसी दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम पद से अपनी दावेदारी छोडने का एलान कर दिया था। सदन में तेजस्वी ने कहा, हमें ना सीएम बनना है और ना नीतीश जी को प्रधानमंत्री बनना है। हम जहां है वहां खुश हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम रहे हैं, इसकी हमको खुशी है। मेरी कोई अपनी इच्छा नहीं है। हमसे ज्यादा भाग्यशाली कौन होगा। हमारे माता पिता दोनों मुख्यमंत्री रहे। हम उप मुख्यमंत्री रहे। विपक्ष के नेता रहे और क्या चाहिये।’
वहीं उन्होंने आगे कहा कि अब हमको नीतीश जी ने जो मौका दिया उस पर खरा उतरना है। ये साबित करना है कि नीतीश जी ने जो निर्णय लिया वह सही लिया। कोई इधर उधर से बात करता है तो वह गलत बात नहीं किया करे। यहां तरह-तरह की बातें होती हैं। कोई कुछ भी कहेगा लेकिन जब हम नीतीश जी के साथ खड़े हैं तो मजबूती के साथ खड़े हैं।’ बता दे बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका था। जब तेजस्वी यादव ने खुले रूप से कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने का शौक नहीं है।