ब्यूरो समस्तीपुर:-महज 25 दिनों के अपने कार्यकाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का रोडमेप तैयार कर प्रखंड के लिए निर्धारित लक्ष्य 516 को पार करते हुए 521 बच्चों का प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीयन कराया।
नवपदस्थापित बीईओ मनोज कुमार मिश्र एवं प्रखंड के शिक्षकों का मिहनत रंग लाया:-
आपको बताते चलें कि जिले के विथान प्रखंड में
नव पदस्थापित बीईओ मनोज कुमार मिश्र एवं प्रखंड के शिक्षकों का मिहनत रंग लाया।नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पंजीयन हेतु प्रखंड के लिए निर्धारित लक्ष्य को तीन दिन पूर्व प्राप्त करने के लिए डीइओ मदन राय एवं डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान मानवेन्द्र राय ने हार्दिक बधाई दिया है साथ ही शेष तीन दिनों में नये कीर्तिमान स्थापित करने की अपील किए हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हम लोग समझ सकते है कि बिथान जैसे सुदूर प्रखंड में अपने लक्ष्य को सबसे पहले प्राप्त करने के लिए श्री मिश्र कितनी मेहनत किए होंगे।नवोदय विद्यालय समस्तीपुर की तरफ से भी बधाई और शुभकामना दी गई साथ ही वे अपने प्रखंड के पंजीकरण में नए प्रतिमान स्थापित करने की दिशा में सभी शिक्षकों के सहयोग से आगे बढे़। जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय का उद्देश्य कि प्रखंड अंतर्गत पांचवें वर्ग में नामांकित सभी बच्चों का निबंधन कराया जाय जिससे बच्चों को नये तरह के परीक्षा में बैठने का अवसर प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
बताते चलें प्रखंड के नये बीईओ मनोज कुमार मिश्र 10 जनवरी को पदभार ग्रहण किए हैं। महज 25 दिनों के अपने कार्यकाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का रोडमेप तैयार कर उन्होंने प्रखंड के लिए निर्धारित लक्ष्य 516 को पार करते हुए 521 बच्चों का प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीयन कराया है।
इस सुखद आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि हम अपने अभिभावक जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महोदय सर्व शिक्षा एवं नवोदय विद्यालय परिवार को नमन करते हैं।जिनके स्नेहा आशीर्वाद से यह संभव हो पाया। प्रखंड के सभी विद्वान शिक्षक,प्रधानाध्यापक,कम्प्यूटर फ्रेंडली शिक्षक,डाटा इंट्री ऑपरेटर,लेखापाल साथ ही प्रखंड के शिक्षक संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव को कोटि-कोटि धन्यवाद जिन्होंने जी तोड़ मेहनत कर इस लक्ष्य को पूरा करने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित किए हैं।मैं तो बस प्रखंड के विद्वतजनों को उनकी शक्ति का एहसास कराता रहा हूं और स्वाभिमान के साथ हमारे सभी शिक्षक साथी मिहनत कर रहे हैं उन सबों को मेरा नमन।प्रखंड के शिक्षकों में जो उर्जा सामने आ रहा है निश्चित रूप से शेष तीन दिनों में बिथान प्रखंड जिला में परचम लहराने में सफल होंगे।
अति आवश्यक सूचना:- मीडिया दर्शन दैनिक समाचार पत्र में खबर या विज्ञापन प्रकाशित कराने अलावा समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से रिपोर्टिंग करने के इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं, संपर्क करने के लिए 732 29 31794 पर संपर्क करें। संपर्क नाम:- धर्मेंद्र कुमार, मीडिया दर्शन ब्यूरो समस्तीपुर।