पूसा प्रखंड के मोरसंड पंचायत स्थित बिरौली चौक पर गोलंबर व स्पीड ब्रेकर बनाने, चौराहे पर 24 घंटे दो पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति करने एवं अतिक्रमण को खाली कराने, बिरौली घाट से बालू व मिट्टी के अवैध खनन पर रोक लगाने आदि की मांग को लेकर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं, दुकानदारों एवं बुद्धिजीवियों ग्रामीण ने बिरौली चौक पर मांगों को लेकर पूर्व में किए गए आंदोलन पर 25 दिसंबर तक आश्वासन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर भाकपा-माले प्रखंड कमिटी के झंडा बैनर तले प्रखंड प्रशासन का प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। नेतृत्व भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया।
इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि बिरौली चौक चौराहा पर गोलंबर व स्पीड ब्रेकर बनाने एवं अन्य मांगों को लेकर पूर्व में किए गए। आंदोलन के दौरान प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त प्रखंड राजस्व अधिकारी के द्वारा 25 दिसंबर तक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उदासीन रवैया को देखते हुए, आज प्रखंड प्रशासन का पुतला दहन किया। आगे उन्होंने कहा कि दर्जनों दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासन जानबूझ कर इस समस्या को नजरअंदाज करती आ रही है। लोगों की जान की प्रशासन को परवाह नहीं है।
मौके पर जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार, रौशन कुमार प्रखंड कमिटी सदस्य सुरेश कुमार समेत बथहु महतो, मोरसंड पंचायत सरपंच पति रंजीत कुमार राम, उमेश कुमार, मो. याकूब, श्रवण कुमार, ललित कुमार, मोनू कुमार, मोo लाडले, मोo खखनू, मोo अयूब, उपेंद्र दास, रूपेश कुमार, पवन कुमार आदि शामिल थे।
मौके पर जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार, रौशन कुमार प्रखंड कमिटी सदस्य सुरेश कुमार समेत बथहु महतो, मोरसंड पंचायत सरपंच पति रंजीत कुमार राम, उमेश कुमार, मो. याकूब, श्रवण कुमार, ललित कुमार, मोनू कुमार, मोo लाडले, मोo खखनू, मोo अयूब, उपेंद्र दास, रूपेश कुमार, पवन कुमार आदि शामिल थे।