धीना| पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत चलायी जानेवाली सुबह ई यम यू गाड़ी संख्या 03207अप बक्सर से पी डी यु जंक्शन, वही डेढ़ घंटे बाद गाड़ी संख्या 03294 डाउन बनकर पी डी यु जंक्शन से पटना जंक्शनप्रतिदिन जाती है, इस ई यम यू सवारी गाड़ी को सुबह पी डी यु जंक्शन के बजाय वाराणसी जंक्शन तक चलाये जाने की उससे यात्रा करने वाले यात्रियों ने मांग की है कारण उक्त ई यम यु ट्रेन के समय गाड़ी संख्या 03049अप हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेश चलती थी जो बक्सर से एक स्टेशन छोड़कर ख़डी होती लोग उससे यात्रा कर विशेष कर बीमार में बच्चे, बूढ़े, नौजवान स्त्री पुरुष वाराणसी जंक्शन सुबह उतरकर बी यच यू हॉस्पिटल अपना इलाज कराकर यही गाड़ी संख्या3050 डाउन में वाराणसी जंक्शन पर शाम को मिलती थी जिससे इलाज कराकर आसानी से लोग वापस आ जाते थे यह ट्रेन कोविद के समय ही रेलवे बोर्ड से हमेशा के लिये रद्द कर दी गयी |(चंदौली: सुबह 03207 ई)
रोहतास: एक घर में लग रही है रहस्यमयी आग, बारह दिनों से प्रतिदन सात से आठ बार लग रही है आग:घर वाले के साथ पड़ोसी भी कर रहे हैं रतजग्गा
हारकर लोग ई यम यू से सफर कर रहे हैं |सबसे हैरानी तब होती है ज़ब बीमार मरीज के साथ साथ के लोग पी डी यू जंक्शन से काफ़ी जलालत झेलकर प्लेटफार्म से बाहर ले आकर औने पौने भाड़े पर साधन करके बी यच यू हॉस्पिटल पहुंचते हैं इलाज कराकर वापसी में शाम को वाराणसी जंक्शनसे कोई ट्रेन पटना रूट के लिये नहीं है |इस गाड़ी संख्या 03207अप ई यम यूजो सुबह को पी डी यू के बजाय वाराणसी जंक्शन चलाने और 03289डाउन ई यम यू को वाराणसी जंक्शन से दोपहर तीन बजे के बजाय शाम छः बजे चलाने की जन हित में मांग की है |शाम को भी पटना से ई यम यू पी डी डी यू जंक्शन दो घंटे ख़डी रहकर रात्रि साढ़े आठ बजे पटना के लिये जाती है इसे ही वाराणसी जंक्शन कर दिया जाय |जबकि बक्सर से जितना पी डी यू जंक्शन का भाड़ा है उतना ही वाराणसी जंक्शन का भी भाड़ा है |(चंदौली: सुबह 03207 ई)
सबसे परेशानी गरीब जनता को होती जो बेहतर सस्ता इलाज हेतु बी यच यू हॉस्पिटल जाना पसंद करते हैं |बक्सर से पी डी यू,वाराणसी जंक्शन के बीच गाँव की गरीब असहाय जनता माननीय सांसद वाराणसी नरेंद्र मोदी जो भारत सरकार में प्रधानमंत्री हैं, सांसद चंदौली डा महेंद्र नाथ पाण्डेय, सांसद बक्सर आश्वनी चौबे द्वय केंद्र में मंत्री हैं |रेल मंत्री भारत सरकारआश्वनी व|श्ने व से सबका साथ सबका बिकास सबका विश्वास का नारा देने वाली सरकार जनता की इस समस्या पर कितना ध्यान देते हैं यह अभी भविष्य के गर्त में है |