पीरो। पीरो में सड़कों के किनारे अतिक्रमण की समस्या के समाधान को ले सोमवार को फुटपाथी दुकानदार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार से मिला। अमित गुप्ता के नेतृत्व में नप के ईओ से मिलने पंहुचे फुटपाथी दुकानदारों ने उनके समक्ष फुटपाथी दुकानदारों की समस्या रखते हुए इसके समाधान का अनुरोध किया। फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि सड़क पर ऑटो व अन्य सवारी वाहनों के खड़ा किय्ये जाने से सड़क जाम की समस्या बनी रहती है।
पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह का रफीगंज में हुआ स्वागत
फुटपाथी दुकानदारों ने नगर में दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए वेंडिंग जोन बनाने की मांग भी की। अमित गुप्ता ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी ने पीरो में सड़कों के किनारे वेंडिंग जोन बनाने, पीरो नगर क्षेत्र में सड़कों के किनारे सीमांकन कराकर बेटिकेडिंग कराने और ऑटो व अन्य सवारी वाहनों का संचालन निर्धारित स्टैंड से कराने की व्यवस्था किये जाने का आश्वासन दिया है। फुटपाथी दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल में तौसीफ खान, वीरेंद्र मधेशिया, मुन्ना खान, मो0 गब्बर समेत कई अन्य लोग शामिल थे।