मीडिया दर्शन/ अकोढ़ीगोला।महाराष्ट्र के नागपुर के चंद्रपुरा कोल माइंस में सोमवार की शाम पत्थर से दबकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक डेहरी प्रखंड के टंडवा के संजय सिंह के 26वर्षीय एकलौता बेटा मनीष कुमार सिंह बताया जाता है. घटना में युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया. वही घटना सुनते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मां मुनी देवी रोती बिलखती हुई अचेत हो रही है. आसपड़ोस की महिला उसे संभाल रही थी. घटना के सम्बन्ध में परिजन ने बताया कि मृतक दो वर्षो से महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कोल माइंस में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था.
राजधानी रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों की मनाई गई 21 वीं बरसी, रेल कर्मचारियों ने की पटरी की पूजा
कंसट्रक्शन कोल माइंस में कचड़ा निकासी का कार्य करवाता था. वह सोमवार को दोपहर दो बजे माइंस में डयूटी पर गया था. उसी दौरान एक डंफर पत्थर लेकर आ रहा था. डंफर सड़क के चढ़ान पर चढ़ रहा था. उसी दौरान डंफर से एक बड़ा सा पत्थर गिरा और वह गिरते हुए युवक के शरीर पर आ गया. जिससे युवक का दब गया. जिसे कर्मचारियों ने निकाल कर इलाज के लिए चंद्रापुरा अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.