चेनारी / थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर गांव के सिवान में एक 4 वर्षीय मासूम बच्चे की शव बरामद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेशपुर गांव के बधार में धान की कटाई कर रहे लोगों ने कुएं के पास जाकर देखा तो कुएं में एक शव पड़ा हुआ था। वही लोगों के शोरगुल के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिया। मिली सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि उक्त जगह के कुए से 4 वर्षीय मासूम बच्चे की शव बरामद हुई है। शव की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के बड्डी गांव निवासी उमेश पासवान के 4 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में पहचान हुई है। बता दें कि 4 वर्षीय सत्यम कुमार की शव मिलने की जानकारी परिजनों को प्राप्त हुई तो आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे।वही परिजन का कहना है कि उनका अपना ही बहनोई ने हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर मृतक के परिजनों को सौंप दी जाएगी। खबर लिखे जाने तक थाने में परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दी गई थी।