पटना : किडनी (गुर्दा) की बीमारी से जूझ रहे राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव की जान बचाने के लिए उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी दान करने का फैसला कर लिया है। इस बात की जानकारी यादव परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से सामने आई है कि लालूजी को रोहिणी की किडनी का प्रत्यारोपण किया जाएगा।
इस समय लालूजी जमानत पर जेल से बाहर दिल्ली में हैं। पिछले दिनों वे किडनी का इलाज कराने सिंगापुर गए थे जहां अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के घर पर ही ठहरे थे। कथित चारा घोटाला के मामलों में शामिल होने के कारण उन्हें जेल की सज़ा हो चुकी है और कोर्ट से उन्हें सीमित समय में देश वापस लौट आने की शर्त पर विदेश जाने की इजाजत मिली थी। इस वजह से उन्हें बिना पूरा इलाज कराए ही स्वदेश वापस लौटना पड़ा। यादव परिवार के भीतर से सामने आई जानकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि सिंगापुर में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें किडनी का प्रत्यारोपण कराने की सलाह दी है। डॉक्टरों की इस सलाह के बाद सिंगापुर में ही रहनेवाली लालूजी की बेटी रोहिणी ने अपने पिता को जीवन दान देने के लिए अपनी किडनी दान करने का फैसला किया है। हालांकि किडनी प्रत्यारोपण की सर्जरी कहां और कब होगी इसके बारे में अभी यादव परिवार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।