दुर्गावती (कैमूर)- दुर्गावती थाना अंतर्गत खजुरा पंचायत के सरैया गांव मे सोमवार की अर्ध रात्रि दबंगों ने यासीन शाह के घर मे आग लगा दी.जिससे मकान के बरामदे मे रखा जनरेटर,कुर्सी, चारपाई ,तथा टेंट का सामान धू-धू कर जलने लगा.तथा मकान का पटिया छतिग्रस्त हो गया. तेज आवाज होने पर सुनकर नींद से जगे परिजनों ने समरसेबुल चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया.दरअसल दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के खजुरा पंचायत अंतर्गत सरैया गांव में पिछले कई दिनों से नाली का निर्माण किया जा रहा है. नाले का निर्माण सरैया गांव से होते हुए मुराहु मल्लाह के घर से होते हुए कर्मनाशा नदी तक के लिए प्राक्कलन बना है .लेकिन गांव के कुछ लोग के कहने पर मस्जिद के पास से इशहाक शाह के नीजी प्लाट में से जबरन नाली ले जाना चाहते है. इसको लेकर काफी संख्या में लोग जूटे हुए थे.
88 वीं राज्य ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 16 व 17 जुलाई को चयन प्रक्रिया
सूचना पाकर पुलिस प्रशासन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए थे .समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बुधवार को मापी कराकर इसका निवारण करने के लिए कहा गया था. लेकिन विरोध करने का नतीजा यह हुआ कि रात्रि में कुछ दबंगों ने पेट्रोल छीड़कर घर में आग लगा दी. आग लगने के बाद बहुत सारे लोग पहुंच गए किसी तरह समरसेबुल चालू कर आग बुझाया गया लेकिन धू-धू कर जलने घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया. जान मारने की नियत से घर में आग लगाया गया था.लेकिन संजोग से परिजन की नींद खुल गयी जिससे आग पर काबू पा लिया गया नही तो परिवार के कई लोग की जाने जा सकती थी.इस सम्बंध मे गृह स्वामी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई है.इस मामले मे बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि जिस तरह से प्राक्कलन बना है उसी तरह से नाली निर्माण हो सकता है बीच मे इसे छेड़छाड़ नही किया जा सकता है.